Story Content
नए कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान संगठनों का भारत बंद है. सुबह 6 से शाम 6 बजे तक दिल्ली के खुले वैकल्पिक रास्ते आज बंद रहने वाले हैं. किसान आंदोलन को पूरे 4 महीने पूर हो गए हैं. इसी चीज को लेकर आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. लेकिन किसानों द्वारा इस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से करने की अपील की गई है.
10:07 AM- भारत बंद के चलते टिकरी बॉर्डर, पंड़ित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है.
9:19 AM- अमृतसर में किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाकिया हुआ है. दिल्ली रेलवे ट्रेक पर कम से कम 88 जगह पर किसान धरने पर बैठे हुए है.
9:18 पंजाब और हरियाणा में दिखने लगा है भारत बंद का असर
9: 17 AM- गाजीबुर बॉर्डर पर भारत बंद के दौरान बीच सड़क पर किसान होली के गानों पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
7: 27 AM- दिल्ली की सीमाओं पर जहां किसानों प्रदर्शन जारी है वे सड़के तो पहले से ही बंद है. ऐसे में इसके चलते वैकल्पिक रास्ते खोले गए थे. लेकिन आज के भारत बंद के चलते उन्हें बंद कर दिया गया है. वही, किसान संयुक्त मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि रोड और रेल ट्रांसपोर्ट ब्लॉक किए जाएंगे. उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि बाजार तक बंद रहेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.