Story Content
मिर्जापुर की बात करें तो दिमाग में सबसे पहले मिर्जापुर वेब सीरीज का ख्याल आता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में जो कि हालिया थाना क्षेत्र में आता है. शुक्रवार की सुबह एक भालू ने वहां के लोगों के मन में दहशत मचा रखी है.
दरअसल पूरा मामला यह है कि एक भालू जंगल से भटक कर गांव के खेतों में घुस गया और कुछ ग्रामीणों को देख कर उन पर हमला कर दिया . उन लोगों की चीखें सुनकर गांव वाले लोग लाठी-डंडे लेकर उन घायल लोगों को बचाने के लिए पहुंचे.
जो लोग बचाव के लिए पहुंचे थे. उन पर भी भालू ने हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से घायल कर डाला. बचाव के लिए आए लोग वीरपुर गांव के निवासी हरि कोल और छोटू मौर्य थे. और जिन्हें देखकर भालू ने हमला किया था वह हलिया थाना क्षेत्र आहूगीकला गांव के निवासी बसई गुप्ता और सुमन जो शौचालय जाने के लिए अपने घर से बाहर आई थी. और तभी जंगल से भटके भालू ने इन दोनों के ऊपर हमला कर दिया.
मौके पर वन विभाग को सूचना दी, लेकिन 3 घंटे बाद तक भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई. हालांकि अभी सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया जहां उनका इलाज डॉक्टर अभिषेक जयसवाल की देखरेख में हो रहा है. लेकिन आस-पास के गांव में भालू की खबर सुनकर ग्रामीणों के दिलों में दहशत है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.