Story Content
आरटीओ बांदा अनिल कुमार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच सीएमओ की गाड़ी हूटर बजाते हुए गुजरी. यह देख आरटीओ ने ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुकी. कहने के बावजूद गाड़ी न रोकने से आरटीओ नाखुश थे. गुस्से में आकर उसने अपनी कार से सीएमओ की गाड़ी को ओवरटेक कर लिया. गाड़ी रुकने पर उन्होंने कागजात मांगे, लेकिन चालक कागजात नहीं दिखा सका. जिसके चलते आरटीओ ने गाड़ी जब्त कर ली और 37 हजार रुपये का चालान काट दिया. एसीएमओ गाड़ी में बैठे थे.
सीएमओ की कार जब्त
दरअसल, एसीएमओ डॉ. एमके गुप्ता बबेरू कस्बे में चल रहे नसबंदी शिविर में जा रहे थे. वह सीएमओ की गाड़ी में सवार थे. कार चालक तेज गति से गाड़ी चलाते हुए हूटर भी बजा रहा था. जब यह गाड़ी आरटीओ के पास से गुजरी तो उन्होंने हाथ देकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से भगा ले गया. यह देख आरटीओ ने सीएमओ की गाड़ी को ओवरटेक किया और गाड़ी रुकने पर कागजात मांगे. ड्राइवर मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका, जिसके चलते आरटीओ ने सीएमओ की कार जब्त कर ली. साथ ही 37 हजार रुपये का चालान भी काटा.
आरटीओ से किया अनुरोध
इस दौरान वाहन के एसीएमओ डॉ. एमके गुप्ता ने आरटीओ से अनुरोध किया कि वह बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे नसबंदी शिविर में जा रहे हैं और उन्हें देर हो जायेगी. लेकिन आरटीओ ने एक न सुनी. हालांकि बाद में उन्होंने डॉक्टर को अपनी कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू भेजा. इस संबंध में आरटीईओ अनिल कुमार का कहना है कि सीएमओ की कार चला रहा चालक हूटर बजाते हुए तेज गति से जा रहा था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.