Hindi English
Login

दिल्ली-NCR में बिगड़ा मौसम का मिजाज, होगी झमाझम बारिश

रविवार की बारिश के बाद दिल्ली में मौसम औसत से दो डिग्री नीचे 37.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था. मौसम ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार का दिन दिल्ली वालों के लिए सुहावना रहा.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 08 May 2023

दिल्ली में सोमवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा. मौसम विभाग ने बताया की दिन में बादल छाए रहेंगे. छिटपुट बारिश भी होने की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतर तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजधानी में रविवार को तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई थी. सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार सुबह आठ बजकर पांच मिनट तक पांच मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.  

बंगाल में अलर्ट

रविवार की बारिश के बाद दिल्ली में मौसम औसत से दो डिग्री नीचे  37.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था. मौसम ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार का दिन दिल्ली वालों के लिए सुहावना रहा. उधर बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. चक्रवाती तूफान मोका को लेकर बंगाल में अलर्ट है. 

इन जगहों पर हो सकती है बारिश 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-NCR में 8 मई को मौसम के बिगड़ने की उम्मीद जताई थी. एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की उम्मीद पहले से ही है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.