Hindi English
Login

Delhi में Oxygen की जबरदस्त कालाबाजारी के बीच Navneet Kalra का ऑडियो हुआ वायरल

Oxygenकी कालाबाजारी करने का मास्टरमाइंड कारोबारी Navneet Kalra माना जा रहा है, लेकिन उसका एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कंसेट्रेटर्स देने की बात कर रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 08 May 2021

कोरोना महामारी में दूसरी लहर में जब हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग मौत के काल में समा रहे हैं. मरीजों को समय पर ऑक्सीजन न मिलने के कारण से वो दम तोड़ रहे हैं. वही कुछ लोग इस आपदा में चंद रुपयों के लिए इंसानियत भूल चुके है. जिसके चलते वे ऑक्सीजन की कालाबाजारी भी कर रहे हैं. पुलिसने बीते दो दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी कर भारी मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को बरामद किया हैं. वही ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने का मास्टरमाइंड कारोबारी नवनीत कालरा को बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. हालांकि कालरा अभी पुलिस की पहुंच से दूर है, लेकिन उसका एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कंसेट्रेटर्स देने की बात कर रहा है.

ये भी पढ़े:कोविड से बचने के लिए लोग कर रहे है देसी नुस्ख़ों का इस्तेमाल, हेल्थ को हो सकता है नुकसान

वायरल ऑडियो में नवनीत कालरा ने कही ये बात

वायरल ऑडियो में नवनीत कालरा कह रहा है, मेरे पास दो लाख कॉल्स आ रहे हैं, इसलिए मैं सबका जवाब नहीं दे सकता. सारी डिटेल्स आपको सेल्फ एक्सप्लेनेटरी मैसेज में भेजी है. कौन सा मॉडल है? क्या है? एक व्यक्ति पर एक मशीन मैं खान मार्केट वालों को दे सकता हूं. घर के यूज के लिए अगर किसी को मशीन चाहिए तो मशीन तीन बजे तक ब्लॉक होगी. मेरी मशीन सारी खत्म हो रही है तो मैं खान मार्केट के फ्रेड्स को भी अलॉट नहीं कर पाउंगा. प्लीज इस मैसेज को शेयर करें और मुझे कॉल्स और फॉरवर्ड मैसेज ना भेजें. मेरे ऊपर बहुत प्रेशर है.बताया जा रहा है कि ये ऑडियों नवनीत कालरा का ही है. पुलिस इस वायरल ऑडियो की जांच पड़ताल कर रही है. इसी बीच इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.

ये भी पढ़े:COVID ड्यूटी कर रही पुलिसकर्मियों को खाना देती हैं 89 वर्षीय अम्मा, नेकी को रखना चाहती है गुमनाम

जानिए पूरा मामला

राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी के कई मामले सामने आए. वही दिल्ली के कई नाम-गिरामी रेसंटोरेंट्स में छापा मारकर पुलिस ने 500 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बरामद किए हैं. गुरुवार को पुलिस ने लोधी कॉलोनी स्थित नेगे जू रेस्टोरेंट में छापा मारा था. इस रेस्टोरेंट का मलिक नवनीत कालरा है. इसके बाद शुक्रवार दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट के खान चाचा रेस्टोरेंट पर भी पुलिस ने छापेमारी कर कई कंसंट्रेटर्ज जब्त किए हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपियों  से के पास5 लीटर का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 16 हजार तो 9 लीटर का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 20 हजार रुपए में मिले थे. उसके बाद इसके 60 से 70 हजार रुपए में बेचा जा रहा था.  

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.