Hindi English
Login

Assam Result Updates: असम में वोटों की गिनती शुरू, क्या फिर से बनेगी भाजपा सरकार

आज असम में किसकी सरकार बनने जा रही है?

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 02 May 2021

Assam Result Updates देश के 5 राज्यों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं, आज मतगणनना जारी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है. कोरोना काल में असम में भी चुनाव संपन्न हुआ, 5 साल तक यहां भाजपा की सरकार थी. उससे पहले यहां कांग्रेस का शासन था. ऐसे में कांग्रेस सत्ता वापसी के लिए ख़ूब प्रयास कर रही है, मगर भाजपा किसी भी हाल में सत्ता वापस नहीं देना चाहती है.

जनता का मूड क्या है

बड़े- बड़े चुनावी पंडित असम को लेकर मौन है, वजह ये है कि जनता ने यहां अपने पत्ते ही नहीं खोले हैं. सर्वे और आंकड़ों के आधार पर कहा जा रहा है कि यहां पर फिर से भाजपा सत्ता हासिल करने में कामयाब रहेगी.


Assam Result Latest Updates 

असम में एनडीए इस वक्त 22 सीट पर आगे चल रही है

कांग्रेस इस वक्त 9 सीट पर आगे चल रही है


असम में कुल 126 विधानसभा सीट है, जिसमें भाजपा के पास 61 सीटें हैं और सहयोगी दलों के पास 26 सीटें. वहीं विपक्षी दलों के पास  39 सीटें ही है. अब तो ये समय ही बताएगा कि आज असम में किसकी सरकार बनने जा रही है? चुनाव से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट आपको यहां मिलेगी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.