Story Content
असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने आज असम HS 2022 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. AHSEC ने आज सुबह 9 बजे रिजल्ट जारी किया है। स्टूडेंट AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट resultsassam.nic.in 2022 पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आपको बता दें कि करीब 2 लाख से अधिक छात्र HS बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे.
आर्ट्स स्ट्रीम में 83.48 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण
आर्ट्स स्ट्रीम में हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 156107 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें से 130324 यानी 83.48 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. आपको बता दें कि प्रदेश की कामरूपा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साधना देवी और महिला कॉलेज तिनसुकिया की चेरी गोहेन ने परीक्षा में 487 अंक हासिल कर टॉप किया है.
कॉमर्स यानी वाणिज्य में 87.27 फीसदी छात्र हुए पास
वहीं कॉमर्स यानी वाणिज्य में 15199 छात्र परीक्षा उपस्थित हुए थे. जिसमें से 13264 यानी 87.27 फीसदी छात्र पास हुए हैं। प्रदेश की विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सागर अग्रवाल 482 अंक हांसिल कर कॉमर्स में टॉप किया है.
साइंस स्ट्रीम 92.19 फीसदी छात्रों ने मारी बाजी
HS बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में कुल 33534 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 30915 यानी 92.19 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है. वहीं इस बार असम में साइंस स्ट्रीम में देवमोरोनी एचएस स्कूल के धृतराज बस्तव ने 491 अंकों के साथ टॉप किया है.
असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यहां और ऐसे चेक करें
Assam HS 12th Result 2022: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यहां और ऐसे चेक करें.
असम HS 2022 ऑफिशियल वेबसाइट resultsassam.nic.in 2022 पर जाएं, और असम एचएस रिजल्ट 2022’ लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद छात्र अपना रोल नंबर लिखें और सबमिट’ बटन पर जाकर क्लिक करें.
जिसके बाद आपको अपना रिजल्ट मिल जाएगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.