Hindi English
Login

दिल्ली के बाद अब देशभर के 11 भाषाओं में लगाए पीएम मोदी के विरोधी पोस्टर

AAP ने देशभर में 11 भाषाओं में पीएम मोदी के विरोध में पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर पर लिखा है "मोदी हटाओ, देश बचाओ". 'आप' की दिल्ली इकाई के प्रमुख एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 30 मार्च को देशभर में ये पोस्टर लगाने का ऐलान किया था.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 30 March 2023

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच शुरु हुआ पोस्टर वार रुकने का नाम नहीं ले रहा है.  अब AAP ने देशभर में 11 भाषाओं में पीएम मोदी के विरोध में पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर पर लिखा है  "मोदी हटाओ, देश बचाओ". 'आप' की दिल्ली इकाई के प्रमुख एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 30 मार्च को देशभर में ये पोस्टर लगाने का ऐलान किया था.

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा था कि, ‘‘ आम आदमी पार्टी 30 मार्च को देशभर में पोस्टर लगाएगी. पार्टी की सभी राज्य इकाइयों को अपने-अपने राज्यों में पोस्टर लगाने को कहा गया है. पोस्टर 11 भाषाओं में छापे गए हैं. वहीं आज ये पोस्टर लगा दिए गए हैं.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह, ‘‘मोदी हटाओ, देश बचाओ'' के पोस्टर राष्ट्रीय राजधानी में दीवारों और बिजली के खंभों पर लगाए गए थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया था और 36 प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में ‘‘केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ'' के पोस्टर लगाए थे.

बता दें कि इस पोस्टर बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगवाए थे, जिन्होंने केजरीवाल पर ‘‘बेईमान'' और ‘‘भ्रष्ट'' होने का आरोप लगाया था. सिरसा ने कहा था, ‘‘ वह शिक्षा, स्वास्थ्य और आबकारी विभागों में घोटालों में शामिल है. हम ईमानदार लोग हैं और यह स्वीकार करने से नहीं डरते कि हमने उनके खिलाफ पोस्टर लगाए हैं.''

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.