Hindi English
Login

मशरूम से कोरोना का इलाज मुमकिन, अमेरिकी वैज्ञानिक कर रहे रिसर्च

अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक टीम चीनी जड़ी बूटियों की मदद से मशरूम के औषधीय गुणों और कोरोना के इलाज पर काम कर रही है .

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 14 November 2021

कोविड-19 महामारी के इलाज को लेकर अमेरिकी वैज्ञानिक नई दिशा में काम कर रहे हैं. अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक टीम चीनी जड़ी बूटियों की मदद से मशरूम के औषधीय गुणों और कोरोना के इलाज पर काम कर रही है . 


ये भी पढ़े : जानें, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी


वैज्ञानिकों का मानना है कि औषधीय मशरूम में वायरस की प्रतिकृति को रोकने की क्षमता होती है और वे सार्स कोविड-19 के खिलाफ चरण-2 के परीक्षण में इस सिद्धांत का परीक्षण करना चाहते हैं.


ये भी पढ़े : विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी के चलते ऐसे होने लगी जयपुर के लोगों को परेशानी

मशरूम के कई फायदे

गॉर्डन सैक्स ने कहा कि मशरूम के कई फायदे हैं और वे हमारे साथ विकसित हुए हैं . जिस तरह मशरूम बैक्टीरिया, वायरस और अन्य फंगस के शिकार होते हैं, उसी तरह इंसान भी .  जिस तरह मशरूम ऐसे कीटों से लड़ते हैं, हमें यकीन है कि उन्हें खाने से हमें एक रक्षा तंत्र मिल जाएगा . 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.