राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक बेहद चिंताजनक तस्वीर सामने आई है. यहां एक मरीज की एंबुलेंस में ईंधन नहीं मिलने से मौत हो गई है.
Story Content
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक बेहद चिंताजनक तस्वीर सामने आई है. यहां एक मरीज की एंबुलेंस में ईंधन नहीं मिलने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मरीज को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया. इसके बाद मरीजों के परिजन एंबुलेंस को धक्का-मुक्की कर अस्पताल ले जाने का प्रयास करते रहे. एंबुलेंस में लेटे मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई.
रास्ते में डीजल खत्म
परिजनों का आरोप है कि रास्ते में डीजल खत्म हो गया, जिसके बाद चालक ने मरीज के परिजनों को 500 रुपये देकर डीजल लाने को कहा. इस दौरान एंबुलेंस सड़क पर ही रुक गई. बांसवाड़ा से डीजल लेकर लौटे परिजन डीजल डालने के बाद भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई. इसके बाद परिजन एंबुलेंस को अस्पताल की ओर धकेलने लगे. ड्राइवर ने एंबुलेंस को स्टार्ट करने की भी काफी कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
तेजपाल की मौत
बताया जा रहा है कि यह मामला दानपुर थाना क्षेत्र के घोड़ी तेजपुर के भानपुर गांव का है. तेजपाल नाम का शख्स अपनी बेटी को देखने उसकी ससुराल पहुंचा था. यहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद 108 एंबुलेंस बुलाई गई. एंबुलेंस करीब एक घंटे की देरी से पहुंची, जिसके बाद रास्ते में उसका पेट्रोल खत्म हो गया, जिससे तेजपाल की मौत हो गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.