Story Content
यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इन दिनों हर शहर के सड़कों पर पोस्टर्स की भरमार है, ऐसा लग रहा है मानो उत्तर प्रदेश में दिवाली की सेल चल रही हो, हर चौक चौराहों पर बड़े बड़े पोस्टर्स लगे हुए हैं. कोई राजनैतिक पार्टी अपना विकास दिखा रही है, तो कोई सत्ता में आने के लिए बड़े बड़े वादों की पोल बांध रहा है, जहां योगी आदित्यनाथ डबल इंजन वाली सरकार की बातें रही है. तो वही दूसरी ओर अखिलेश यादव इस विधानसभा चुनाव में अपने गठबंधन का दम दिखा रहे हैं, जबकि प्रियंका गाँधी इस बार कई सालो से सुस्त पड़ी कांग्रेस को फिरसे दुरुस्त करने के लिए पसीना बहा रही हैं.,,,, नारा दे रहीं हैं की मै लड़की हु लड़ सकती हूँ.
यह भी पढ़ें : Horoscope Today 05 December 2021: कर्क और सिंह राशि के लिए रविवार का दिन रहेगा बहुत शुभ, मिलेंगे अच्छे मौके
वाराणसी में फिर बुंदेलखंड के महोबा में बड़ी रैली के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया और कहा मैं बहुत दिन बाद ससुराल में आई हूं. मेरे ससुर बंटवारे के बाद यहां आए और बच्चों को पढ़ाया. प्रियंका गांधी ने राज्य में नौकरियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 10 हजार से ज्यादा पद खाली हैं इसके बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. यूपी के सीएम युवाओं की योग्यता पर ही सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी टेट (UPTET Exam) की परीक्षा पेपर आउट हो गया जिसकी वजह से भर्ती लटक गई. कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य के लोग बहुत ही मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, लेकिन उसके बाद भी उनके बच्चों को रोजगार नहीं मिलता है.
अभी कुछ ही दिन पहले UPTET का एग्जाम लीक होने के बाद योगी जी ने नक़ल में शामिल आरोपियों की सारी संपत्ति जप्त करने का ऐलान किया और साथ ही स्टूडेंट्स के लिए दुबारा एग्जाम होने पर और एग्जाम के बाद भी घर लौटने पर फ्री में ट्रेवल करने की भी घोसणा की, जिसके तहत स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड दिखा कर बिना किराये के घर वापस लौट सकते थे लेकिन एक स्टूडेंट्स का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे उससे किराया वसूल किया गया है.
प्रियंका गाँधी ने क्या वादे किये हैं जनता से
पहली प्रतिज्ञा- हमारी पहली प्रतिज्ञा टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी देने की है.
दूसरी प्रतिज्ञा- लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी.
तीसरी प्रतिज्ञा- किसानों का पूरा कर्ज माफ़ होगा
चौथी प्रतिज्ञा- 20 लाख सरकारी रोजगार.
पांचवीं प्रतिज्ञा- सबका बिजली बिल आधा माफ.
छठवीं प्रतिज्ञा- परिवार को 25,000 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी.
सातवीं प्रतिज्ञा- 2500 में गेहूं- धान, 400 रुपए में खरीदा जाएगा गन्ना
लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद में कांग्रेस 1984 के बाद सिर्फ एक बार 2009 में जीत हासिल कर पाई है और पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन यहां से सांसद बने थे. अगर विधान सभा चुनावों की बात करें तो 2002 के बाद से मुरादाबाद जनपद की किसी भी विधान सभा सीट पर कांग्रेस कोई जीत हासिल नहीं कर पाई है और अभी मुरादाबाद में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं है. यूपी में माहौल चुनावी है. तो नारे और जुमले तो सुनने को मिल ही जायेंगे लेकिन इन सब के बीच जनता किस पर भरोसा जताएगी ये तो चुनावी नतीजों के बाद ही पता चला चलेगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.