Story Content
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बार फिर एक वीर सब इंस्पेक्टर ने पुलिस महकमे का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया है. सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने गंगानहर में एक विकलांग व्यक्ति को लाइन में लगा कर डूबने से बचाया. इंस्पेक्टर के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. सोमवार को मामला सामने आने के बाद योगी सरकार ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की. वहीं अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने उपनिरीक्षक आशीष को प्रशस्ति पत्र व 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है.
घटना अलीगढ़ के थाना दादों इलाके की है. बता दें कि आशीष कुमार दादों क्षेत्र के पुलिस चौकी में तैनात हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को गंगानहर में एक विकलांग व्यक्ति डूबने लगा. वह नहर के बीच में गया और मदद की गुहार लगा रहा था. मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन पानी में कूदने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी.
A superb act of gallantry !
— HOME DEPARTMENT UP (@homeupgov) June 21, 2021
ACS home sri @AwasthiAwanishK has announced a reward of 50,000 for Sub Inspector Asish kumar from @UPGovt. #WellDoneCops https://t.co/D5N3HahkYF
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर आशीष कुमार जवानों को लेकर मौके पर पहुंचे और जान की परवाह किए बगैर नहर में कूद गए. इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने नहर में डूब रहे युवक को सुरक्षित बचा लिया. इसके बाद इंस्पेक्टर को वहां के हैंडपंप से पानी से नहलाया गया. उनकी वर्दी और शरीर पर लगी मिट्टी को साफ किया गया. मौके पर मौजूद सभी लोगों ने इंस्पेक्टर के इस काम की जमकर तारीफ की. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
कई सालों तक नहीं की तैराकी
बताया जा रहा है कि अलीगढ़ पुलिस के वीर सब-इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने बचपन में ही तैरना सीख लिया था, उसके बाद कई सालों तक तैरना नहीं सीखा. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इंस्पेक्टर आशीष कुमार की इस सराहनीय पहल के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.