Hindi English
Login

सपा ने जारी की एक और लिस्ट, जानिए कौन कौन है शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी कैंडिडेट लिस्ट ने एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी ने आठ उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है,

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 08 February 2022

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी कैंडिडेट लिस्ट ने एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी ने आठ उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है, जिसमें औराई से अंजना सरोज को टिकट दिया गया है, जबकि मसूद आलम को तुलसीपुर से टिकट दिया गया है. तो आइए जानते हैं कि अखिलेश यादव की सपा ने कहां से अपना प्रत्याशी बनाया है.

समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सूची पूरी सूची

-तुलसीपुर से मसूद आलम टिकट

-उतरौला से हसीब हसन टिकट

- बंसी से अमर सिंह चौधरी को टिकट

-चौरी चौरा से बृजेश चंद्र लाल टिकट

-हाटा से रणविजय सिंह उर्फ ​​मोहन सिंह से टिकट

-चकिया से जितेंद्र कुमार को टिकट

- औराई से अंजना सरोज के लिए टिकट

-ज्ञानपुर से डॉ. विनोद कुमार बिंद को टिकट

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने कुशीनगर जिले के हाटा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता पर दांव लगाया है. सपा प्रत्याशी रणविजय सिंह पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के पुत्र हैं और सपा युवजन सभा में काफी सक्रिय रहे हैं. रणविजय उर्फ ​​मोहन सिंह पहली बार चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.