Hindi English
Login

Akhilesh Yadav: MLC उपचुनाव में मतदान के लिए पहुंचे अखिलेश यादव, बीजेपी को बताया 10 नंबरी

अखिलेश यादव ने कहा, आप(भाजपा) नौकरियां, अवसर छीन रहे हैं, रोजगार नहीं दे रहे हैं. आप जाति जनगणना नहीं कराना चाहते. क्या बिना जाति जनगणना के सामाजिक न्याय संभव है?

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 29 May 2023

Lucknow Politics: उत्तर प्रदेश में एमएलसी की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी वोट डालने पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों ने  बीजेपी के 9 साल के कार्यकाल को पूरा होने सपा सुप्रीमो से सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, अब बीजेपी 10 नंबरी हो गई है. 

अखिलेश ने बीजेपी से पूछे सवाल 

बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा, आप(भाजपा) नौकरियां, अवसर छीन रहे हैं, रोजगार नहीं दे रहे हैं. आप जाति जनगणना नहीं कराना चाहते. क्या बिना जाति जनगणना के सामाजिक न्याय संभव है? यह बड़ा सवाल है जिससे भाजपा भागना चाहती है...अब तो सरकार के 10 साल हो गए, अब 10 नंबरी हो गई सरकार. सरकार की क्या उपलब्धि हैं?

महिला पहलवानों पर अखिलेश प्रतिक्रिया

महिला पहलवानों पर अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा चुनाव के समय बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. यही माताएं-बहने और बेटियां इनको अगले चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाएंगी. अखिलेश ने कहा जो संविधान की शपथ लेते हैं आज वही लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. 

ओमप्रकाश राजभर की ली चुटकी 

इस दौरान एमएलसी चुनाव मतदान के मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ नजर सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की चुटकी ली. उन्होंने कहा,  जहां सरकार वहां ओमप्रकाश राजभर होते हैं. अखिलेश यादव बोले, आज सुना है डिप्टी सीएम के साथ बैठ कर के आए हैं. चलिए एक दिन एसी की हवा उन्होंने बीजेपी वालों के साथ खा ली.  


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.