Hindi English
Login

बेस्ट एक्टर बने अजय देवगन, विशाल भारद्वाज को मिला बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवार्ड

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को फिल्म तन्हाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 30 September 2022

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को फिल्म तन्हाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. इसके अलावा मशहूर संगीतकार और निर्देशक विशाल भारद्वाज को डॉक्यूमेंट्री 1232 किमी के गाने 'मरेंगे तो वही जार' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है. आपको बता दें कि इन अवॉर्ड्स की घोषणा 22 जुलाई को की गई थी. ऐसे में 30 सितंबर को इस अवॉर्ड के विजेताओं को अवॉर्ड दिया जा रहा है.

तानाजी को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का खिताब

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 के दौरान सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म तानाजी काफी लोकप्रिय रही है. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस फिल्म के लिए अजय देवगन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में चुना गया है, जबकि फिल्म तानाजी को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का खिताब मिला है. इसके साथ ही बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन की कैटेगरी में विशाल भारद्वाज को ये बड़ा अवॉर्ड मिला है. फिल्म साइना में विशाल के अलावा मशहूर सिंगर मनोज मुंतसिर को बेस्ट लिरिक्स का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.


राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

अजय देवगन की फिल्म तानाजी को दो अन्य श्रेणियों में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर के दौरान तीसरी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है. इससे पहले साल 1998 में अजय देवगन को फिल्म ज़ख्म और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया जा चुका है.

नेशनल फिल्म अवॉर्ड

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 22 जुलाई को की गई थी. इस दौरान अजय देवगन के साथ-साथ दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या को भी फिल्म सोरारई पोटरु के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में चुना गया था. ऐसे में इस बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का दबदबा देखने को मिला है. मालूम हो कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में इस पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित किया है.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.