Story Content
Delhi AIIMS Fire: दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के एंडोस्कोपी रूम में सोमवार को आग लगने से हडकंप मच गया. आग की जानकारी मिलते ही अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग लगने के बाद एंडोस्कोपी रूम से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर 6 से अधिक दमकल की गाड़ियां रवाना हुई.
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह आग एम्स के इमरजेंसी वार्ड के पास लग गई. इसकी सूचना 11.54 बजे मिली, जिसके बाद दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. एम्स के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया को किसी के हताहत होने की सूचना नहीं. आग नियंत्रण में है. दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि अभी तक आग लगने वजह का पता नहीं चल पाया है. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.