Hindi English
Login

SUV खरीदने गए किसान की वेशभूषा देख उड़ाया मज़ाक तो मिनटों में 10 लाख कैश ले आया, घटना पर Anand Mahindra बोले...

कर्नाटक के तुमकुर स्थित महिंद्रा शोरूम से एक किसान को अपमानित करने का मामला सामने आया है. दरअसल शोरूम के एक सेल्समैन ने बोलेरो पिकअप खरीदने आए एक किसान केम्पेगौड़ा आरएल को उसकी वेशभूषा देखर अपमानित किया.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | खबरें - 26 January 2022

कर्नाटक के तुमकुर स्थित महिंद्रा शोरूम से एक किसान को अपमानित करने का मामला सामने आया है. दरअसल शोरूम के एक सेल्समैन ने बोलेरो पिकअप खरीदने आए किसान केम्पेगौड़ा आरएल को उसकी वेशभूषा देखर अपमानित किया. किसान केम्पेगौड़ा ने दावा किया कि सेल्समैन ने उनसे ये तक कह दिया कि 'उसकी जेब  में 10 लाख रुपये तो छोड़ो 10 रुपये भी नहीं होंगे.' सेल्समैन ने किसन से कहा कि अगर 30 मिनट के अंदर 10 लाख रूपये कैश ले आएगा तो उसे उसी दिन ही गाड़ी की डिलीवरी दे दी जाएगी.

30 मिनट के भीतर 10 लाख रूपये

सेल्समैन के इतना कहने पर किसान शोरूम से निकला और 30 मिनट के भीतर ही 10 लाख रूपये कैश ले आया. ये देखकर शोरूम  में काम करने वाले लोग दंग रह गए. हालांकि जब सेल्समैन ने उसी दिन गाड़ी की डिलीवरी नहीं कर पाया जिसको लेकर विवाद हो गया. केम्पेगौड़ा ने पुलिस बुला ली और पूरा किस्सा बयां किया. लेकिन बाद में समझाने-बुझाने और सेल्समैन के माफी मांगने के बाद केम्पेगौड़ा मान गए. वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बिजनेसमैन आनंद महिंद्र ने रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया 


उन्होंने अपने ट्वीट में कहा- '@MahindraRise का मुख्य उद्देश्य हमारे समुदायों और सभी हितधारकों को ऊपर उठने में सक्षम बनाना है.   साथ ही व्यक्ति की गरिमा को बनाए रखना है. इस दर्शन से किसी भी तरह की गड़बड़ी को बड़ी तत्परता से संबोधित किया जाएगा.'

  

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.