Hindi English
Login

पंजाब में बड़ा हादसा होने से पहले हुआ बेनकाब

पंजाब के गुरदासपुर में RDX मिलने के बाद अब अमृतसर के सीमावर्ती गांव धनोआ कलां में पांच किलो RDX मिला है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 14 January 2022

पंजाब के गुरदासपुर में RDX  मिलने के बाद अब अमृतसर के सीमावर्ती गांव धनोआ कलां में पांच किलो RDX मिला है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह बरामद इस विस्फोटक का इस्तेमाल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब को आतंकित करने के लिए किया जाना था. इस RDX को गांव की मुख्य सड़क के पास खेत में छिपाकर रखा गया था. STF AIG राशपाल सिंह ने बताया है कि उन्हें वाघा-अटारी सीमा के पास के एक गांव में ड्रग्स की जानकारी मिली, लेकिन जब तक वो वहां पहुंचे उन्होंने पाया कि यह लगभग 5 किलो वजन का IED था. साथ ही एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है यह पाकिस्तान से आया है, और हम मामले की जांच कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: सीडीएस रावत के हादसे की क्या थी वजह, जाँच के बाद बताये गये कारण


STF टीम ने विस्फोटक बरामद होने के बाद पूरे गांव में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. जानकारी मिलते ही SSP राकेश कौशल व अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये और भारत-पाक सीमा से थोड़ी ही दूर पर स्थित इस ग्राम व पास के इलाकों को पुलिस छावनी में बदल दिया गया. हथियार मिलने के बाद मौके पर एंटी बम स्क्वायड को बुलाया गया है. वहीं पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पंजाब में चुनाव से ठीक पहले आतंकी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. ISYF के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के बाद पंजाब पुलिस ने राज्य में कई जगहों से तीन दिनों में 2.5 किलो RDX बरामद किया है. इसके साथ ही एक डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, 5 फ्यूज, एके-47 राइफल और 12 कारतूस भी बरामद किए गए हैं.


यह भी पढ़ें: पुलिस अफसर की बहादुरी का वीडियो वायरल, फिल्मी अंदाज में नाकाम की चोरी की कोशिश


पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) वीके भावरा ने गुरुवार को बताया कि गुरदासपुर के गांव लखनपाल निवासी अमनदीप कुमार उर्फ ​​मंत्री के कबूलनामे पर बरामदगी की गई है. वह हाल ही में पठानकोट में हुए ग्रेनेड हमले की दो घटनाओं का मुख्य आरोपी है. SSP SBS नगर कंवरदीप कौर ने बताया कि अमनदीप के खुलासे के बाद गुरदासपुर जिले में टीमें भेजी गई और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. अमनदीप के मुताबिक इस सामग्री का इस्तेमाल IED बनाने में किया जाना था. अमनदीप को यह खेप ISYF के स्वघोषित प्रमुख लखबीर सिंह रोडे, जो इस समय पाकिस्तान में रह रहा है, ने अपने साथी और इस आतंकी समूह के संचालक सुखप्रीत सिंह उर्फ ​​सुख निवासी दीनानगर की मदद से मुहैया कराया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.