Story Content
तृणमूल कांग्रेस की सदस्य और टॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत जहां लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी नॉन मुस्लिम से शादी कर मांग में सिंदूर भरने को लेकर, कभी अपने पति के साथ चल रहे विवादों को लेकर, तो कभी अपनी प्रेगनेन्सी को लेकर. और अब एक्ट्रेस अपने बच्चे के पिता के नाम को लेकर सुर्खियों में है. नुसरत ने बीते गुरूवार पार्क स्ट्रीट के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. उन्होंने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है. वहीं अपने बेटे को लेकर नुसरत का एक बड़ा फैसला सामने आया है. नुसरत जहां ने अपने बच्चे को पिता का नाम देने से इंकार कर दिया है. उनके इस फैसले को कोलकाता की सिंगल मदर्स काफी स्पोर्ट कर रही हैं और उनके फैसले का खुलकर स्वागत कर रही हैं. वहीं नुसरत के इस फैसले को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रॉल किया जा रहा है.
पति-पत्नी का आपसी विवाद
नुसरत अपने पति निखिल जैन के साथ चल रहे विवादों को लेकर सुर्खियों में आई थी. दोनों पति-पत्नी का आपसी विवाद इतना बढ़ गया की मामला तलाक तक जा पहुंचा. इस दौरान नुसरत ने अपनी शादी को गैरकानूनी बताया था. साथ ही कहा था कि वो दोनों लिव इन रिलोशनशिप में रहते थे. वहीं नुसरत की प्रेगनेन्सी के दौरान निखिल जैन ने कहा था कि वो इस बच्चे के पिता नहीं है.
डॉक्टर्स से की अपील
जानकारी के मुताबिक नुसरत ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले डॉक्टर्स से एक अपील की थी. नुसरत ने डॉक्टर्स से कहा था कि उनकी डिलवरी के दौरान अभिनेता यशदास गुप्ता को उनके साथ रहने दिया जाए. उससे पहले भी नुसरत और यश को पार्क स्ट्रीट की एक मशहूर बेकरी में एक साथ देखा गया था. उस दिन नुसरत पहली बार 'बेबी बंप' के साथ पब्लिकली नज़र आईं थी.
बड़ा सवाल
अब इन सब पहलूओं को जानने के बाद सवाल ये है कि इस बच्चे के असली पिता कौन है? कहीं नुसरत के साथ लगातार नज़र आ रहे अभिनेता यशदास गुप्ता तो नहीं
Comments
Add a Comment:
No comments available.