Story Content
श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं, श्रद्धा की एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. श्रद्धा वाल्कर ने नवंबर ने 2020 में पुलिस से आफताब की मारपीट की शिकायत की थी. तब श्रद्धा ने अपने शिकायत में कहा था कि आफताब उसके साथ मारपीट करता है. आफताब कई बार उसका गला दबाकर मारने की कोशिश कर चुका है. श्रद्धा ने पुलिस शिकायत में आशंका जताई थी कि आफताब उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगा और फिर ठिकाने लगा देगा. श्रद्धा ने शिकायत में लिखी थी आफताब उसको ब्लैक मेल कर रहा है लेकिन उसमें पुलिस के पास जाने का साहस नहीं है. इस बात की जानकारी आफताब के माता-पिता को भी है. श्रद्धा ने पुलिस से शिकायत में आगे बताई थी कि उन दोनों का शादी का प्लान है, आफताब के माता-पिता हम दोनों से मिलकर आशीर्वाद भी दिए. श्रद्धा ने शिकायत में कहा था की वह मुझे 6 महीने से प्रताड़ित कर रहा है.
जाने श्रद्धा ने अपने शिकायत में क्या-क्या कहा
.आफताब मुझे ब्लैक मेल करता है और कहता है कि वो मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा और फेंक देगा.
.आफताब मुझे पिछले 6 महीनों से प्रताड़ित कर रहा है.
.आफताब मेरे साथ मारपीट करता है. उसने मेरा गला घोटकर मारने की कोशिश की.
.आफताब के माता-पिता को पता है कि हम एक साथ रहते हैं. वह हफ्ते के अंत में हमारे पास आते हैं.
18 मई को हुई थी श्रद्धा की हत्या
मुंबई की श्रद्धा वॉल्कर आफताब के साथ दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में लिव इन में रह रही थी. आरोप है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आफताब के मुताबिक, श्रद्धा उस पर शादी को लेकर दबाव डाल रही थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए. आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फ्रीज में रखा था. वह रोज रात में शव के टुकड़े को महरौली स्थित जंगल में फेंकने जाता था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.