Story Content
श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान में भी अपना गुनाह कबूल करते हुए बड़ा बयान दिया है. आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में माना है कि उसने श्रद्धा वॉकलर की हत्या की है. लेकिन उसे श्रद्धा के हत्या करने का अफसोस नहीं है. आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट करने वाले फॉरेंसिक अधिकारियों के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक पॉलीग्राफी टेस्ट के आफताब बिल्कुल समान्य रहा. अब एक्सपर्ट आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट बना रहे हैं. रिपोर्ट जांच अधिकारी को सौंपी जाएगी. इस रिपोर्ट से पुलिस को जांच में सहयोग मिलने की उम्मीद है.वहीं दिल्ली पुलिस को कोर्ट ने एक दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है.
मंगलवार को हुआ था जेल वैन पर हमला
मंगलवार को आफताब को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 5वीं बार एफएसएल कार्यालय लाया गया था, क्योंकि सोमवार को उसे ले जा रही दिल्ली पुलिस की वैन पर कुछ तलवार धारी कुछ लोगों ने हमला किया था. ये लोग हिंदू सेना के सदस्य थे. इसी हमले के बाद एफएसएल कार्यालय के बाहर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तैनाती कर दी गई थी. बता दें कि ,जेल वैन पर हमला करने वालों ने कहा कि आफताब को 10 मिनट के लिए मुझे सौंप दो इसने श्रद्धा की शव के35 टुकड़े किए थे हम इसके 70 टुकड़े कर देंगे.
श्रद्धा करना चाहती थी ब्रेकअप
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा अपने लिवइन पार्टनर आफताब से ब्रेकअप करना चाहती थी. यह बात आफ़ताब को रास नहीं आई और उसने श्रद्धा की 18 मई को गला घोंट कर हत्या कर दी. श्रद्धा के दोस्तों के मुताबिक वह आफताब से तंग आ गई थी और वह आफताब से अलग होने का फैसला कर लिया था. लेकिन यह बात आफताब को नागवार गुजरी और वह श्रद्धा की हत्या की हत्या कर दी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.