Hindi English
Login

अफगानी राजदूत के भारत संग रिश्ते पर किए पोस्ट से भावुक होकर पीएम मोदी ने दी ये सलाह

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजई अपने हिंदी प्रेम को लेकर सुर्खियों में हैं. फरीद अक्षर अपने ट्विटर अकाउंट पर जितने भी ट्वीट करते हैं वह सब हिंदी भाषा में ही होते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 01 July 2021

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजई अपने हिंदी प्रेम को लेकर सुर्खियों में हैं. फरीद अक्षर अपने ट्विटर अकाउंट पर जितने भी ट्वीट करते हैं वह सब हिंदी भाषा में ही होते हैं. गुरुवार को उनका किया एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है इस पोस्ट में वह एक भारतीय डॉक्टर की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके इस पोस्ट के बाद उनकी कई सारे चाहने वाले उन्हें अपने शहर या फिर अपने गांव आने का न्योता भी दे रहे हैं. इन्हीं सबके बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजदूत को गुजरात के हरिपुरा गांव जाने की सलाह दे डाली है.

पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में राजदूत से कहा-" आप दोनों राज्यों के हरिपुरा गांव में जाइए. यह जगह अपने आप में इतिहास समेटे हुए हैं. मेरे देश के एक डॉक्टर के साथ का अपना अनुभव आपने जो शेयर किया है वो भारत और अफगानिस्तान के रिश्तो की खुशबू की एक महक है.

राजदूत ने पीएम को रिप्लाई में कहा शुक्रिया

पीएम मोदी की सलाह पर अफगान राजदूत ने उन्हें धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा-"अच्छे दोस्त सितारों की तरह होते हैं. आप उन्हें हमेशा नहीं देखते लेकिन आप जानते हैं कि वे हमेशा मौजूद रहते हैं. भारतीयों और अफ़गानों के संबंधों की कहानी. समय देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद. यह इस पुरानी और गहरी दोस्ती का एक और उदाहरण है."

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.