Hindi English
Login

Afghanistan: तालिबान ने किया नई सरकार का गठन, जानिए किसे मिला कौन सा पद

काबुल पर कब्जा करने के 22 दिन बाद मंगलवार को तालिबान ने अपनी सरकार की घोषणा की.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 08 September 2021

काबुल पर कब्जा करने के 22 दिन बाद मंगलवार को तालिबान ने अपनी सरकार की घोषणा की. मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को प्रधानमंत्री बनाया गया है. उनके साथ दो उप प्रधानमंत्री भी होंगे। तालिबान प्रमुख शेख हेबदुल्लाह अखुंदजादा अमीर-उल-अफगानिस्तान कहे जाने वाले सर्वोच्च नेता होंगे.

सरकार का नाम इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान होगा. यह तालिबान की अंतरिम सरकार है. तालिबान का कहना है कि समावेशी सरकार बनाने के लिए बातचीत चल रही है.कारी फसीहुद्दीन को रक्षा मंत्रालय में सेनाध्यक्ष बनाया गया है. उनके नेतृत्व में ही तालिबान ने पंजशीर की लड़ाई लड़ी और जीती. फसीहुद्दीन ताजिक मूल का एक प्रमुख तालिबान कमांडर है.

सिर्फ तालिबान

33 सदस्यीय कैबिनेट में तालिबान कमांडरों या धार्मिक नेताओं के अलावा कोई दूसरा चेहरा नहीं है. किसी महिला को मंत्री नहीं बनाया गया है. सरकार गठन पर बातचीत करने वाले पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई को भी दरकिनार कर दिया गया है. अमेरिका को चुनौती देने वाले सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्रालय दिया गया है. वह अमेरिका की मोस्ट वांटेड टेररिस्ट लिस्ट में है.

पूरी कैबिनेट इस तरह है

प्रधानमंत्री - मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद

डिप्टी PM 1- मुल्ला बरादर

डिप्टी PM 2 - अब्दुल सलाम हनाफी

गृह मंत्री - सिराजुद्दीन हक्कानी

रक्षा मंत्री - मोहम्मद याकूब मुजाहिद

वित्त मंत्री - मुल्ला हिदायतुल्ला बदरी

विदेश मंत्री - मौलवी आमिर खान मुतक्की

शिक्षा मंत्री - शेख मौलवी नूरुल्ला मुनीर

न्याय मंत्री - मौलवी अब्दुल हकीम शरिया

पवित्रता मंत्री - शेख मोहम्मद खालिद

उच्च शिक्षा मंत्री - अब्दुल बाकी हक्कानी

ग्रामीण विकास मंत्री - यूनुस अखुंदजादा

शरणार्थी मामलों के मंत्री - खलीलउर्रहमान हक्कानी

जन कल्याण मंत्री - मुल्ला अब्दुल मनन ओमारी

मिनिस्टर ऑफ कम्युनिकेशन - नजीबुल्ला हक्कानी

माइन्स एंड पेट्रोलियम मंत्री - मुल्ला मोहम्मद अस्सा अखुंद

मिनिस्टर ऑफ इलेक्ट्रिसिटी - मुल्ला अब्दुल लतीफ मंसौर

मिनिस्टर ऑफ एविएशन - हमीदुल्लाह अखुंदजादा

मिनिस्टर ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड कल्चर - मुल्ला खैरुल्लाह खैरख्वाह

मिनिस्टर ऑफ इकोनॉमी - कारी दिन मोहम्मद हनीफ

हज एंड औकाफ मिनिस्टर - मौलवी नूर मोहम्मद साकिब

मिनिस्टर ऑफ बॉर्डर्स एंड ट्राइबल अफेयर्स - नूरउल्लाह नूरी

उप विदेश मंत्री - शेर मोहम्मद स्टेनेकजई (इन्होंने ही पिछले दिनों दोहा में भारत के राजदूत दीपक मित्तल से मुलाकात की थी)

उप वित्त मंत्री - मुल्ला मोहम्मद फाजिल अखुंद

संस्कृति मंत्रालय के डिप्टी मिनिस्टर - जबीउल्लाह मुजाहिद

रक्षा मंत्रालय में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ - कारी फसीहउद्दीन (ताजिक मूल के तालिबान कमांडर, इनके नेतृत्व में ही तालिबान ने पंजशीर की लड़ाई लड़ी और जीती)

सेना प्रमुख - मुल्ला फजल अखुंद

डायरेक्टर जनरल ऑफ इंटेलिजेंस - अब्दुल हक वासिक

डिप्टी चीफ ऑफ इंटेलिजेंस - मुल्ला ताज मीर जवाद

नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्यूरिटी (NDS) प्रमुख - मुल्ला अब्दुल हक वासिक

चीफ ऑफ अफगानिस्तान बैंक - हाजी मोहम्मद अद्दरैस

एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ अफेयर्स - मौलवी अहमद जान अहमदी

चीफ ऑफ स्टाफ - फसिहुद्दीन

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.