Hindi English
Login

रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

अमेरिकी संसद के दौरान स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करते हुए जो बाइडन बोले, रूसी राष्ट्रपति पुतिन को लग रहा था कि, यूक्रेन उनके सामने कमजोर है. वह पूरे यूरोप को आसानी से बाँट देंगे, लेकिन हम सब यूक्रेन के साथ ताकत बनकर खड़े हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 02 March 2022

अमेरिकी संसद के दौरान स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करते हुए जो बाइडन बोले, रूसी राष्ट्रपति पुतिन को लग रहा था कि, यूक्रेन उनके सामने कमजोर है. वह पूरे यूरोप को आसानी से बाँट देंगे, लेकिन हम सब यूक्रेन के साथ ताकत बनकर खड़े हैं. हम रूसी राष्ट्रपति पुतिन को उनकी मनमानी करने नही दे सकते. हम सभी एक ही हैं. शायद उनको सह अनुमान भी नहीं है कि हम उनके साथ क्या करने वाले हैं.


Also Read : नीम से बनेगी एंटी वायरल दवा, होगा कोरोना का इलाज


रूस की अर्थव्यवस्था अब एकदम ध्वस्त हो चुकी है. बाइडन आगे कह रहे थे कि, हाँ यह तो सत्य है हम यूक्रेन में रूस की आर्मी के साथ लड़ने नही जा रहे, लेकिन हम रूस को उसकी मनमानी भी नहीं करने दे सकते. इन हालातों में पूरा यूरोपीय संघ एक है. हम सब मिल कर यूक्रेन की एक इंच जमीन भी रूस को नही देने वाले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, आज रूसी राष्ट्रपति पुतिन दुनिया भर से अलग-थलग हो गये है.


Also Read: उत्तर भारत में बिगड़ा मौसम का हाल, IMD मुताबिक हो सकती है बारिश


रूस पर कई देशों ने भारी प्रतिबंध भी लगा दिया है. यह युद्ध लोकतंत्र और तानाशाही के बीच लड़ा जा रहा है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण करके बहुत बड़ी गलती कर दी है. विश्व में सभी तानाशाहों को युद्ध का खामियाजा भुगतना पड़ता है. आज की तारीख में रूस की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है.   

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.