Story Content
साउथ एक्ट्रेस पायल घोष ने खुलासा किया है कि वह पांच साल पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को डेट कर रही थीं. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया है कि एक अन्य क्रिकेटर भी उन्हें नियमित रूप से मिस्ड कॉल देता था, जिसे इरफान पठान चेक करते थे. पायल घोष ने खुद इरफान पठान के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. पायल घोष इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं.
एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इरफान पठान के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने इरफान पठान के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में एक के बाद एक पोस्ट किए हैं. पायल घोष के मुताबिक, वह और इरफान पठान साल 2011 में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि दूसरे क्रिकेटर और अक्षय कुमार जैसे सेलिब्रिटी भी उनके पीछे थे. लेकिन उन्होंने सिर्फ इरफ़ान पठान से ही प्यार किया है.After we broke up … I fell ill .. I couldn’t work for years… but he was the only guy whom I loved… after that I never loved anybody ???? pic.twitter.com/vKRYWJl0Ti
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) December 1, 2023
यौन शोषण का आरोप
हालांकि इस पोस्ट की वजह से मुझे काफी ट्रोल किया जा रहा है. वह ट्रोल्स को भी अपने अंदाज में जवाब दे रहे हैं. आपको बता दें कि साल 2020 में पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए लिखा था, 'अनुराग कश्यप ने खुद को मेरे ऊपर बुरी तरह से थोपने की कोशिश की. नरेंद्र मोदी जी कृपया आगे बढ़ें और देश को इस रचनात्मक व्यक्ति के पीछे छिपे राक्षस को दिखाएं। मैं जानता हूं कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.