Story Content
जैसा कि आपकी जानकारी के लिए बताया था कि आज सोमवार से दिल्ली मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगे, साथ ही अन्य चीजों पर भी सरकार के द्वारा राहत दी गई है. डीडीएमए के निर्देश के द्वारा आज सावन के पहले सोमवार से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी सीटिंग कैपेसिटी के साथ यात्रियों को लेकर चलेगी और जैसे कि आज सावन का पहला सोमवार है. इसलिए यात्रियों की भीड़ ज्यादा भी देखने को मिल सकती है. इसलिए भीड़ भाड़ ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है. ऐसे में मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट जहां पर भीड़ ज्यादा होती है. उन 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 आंतरिक एंट्री गेट खोलने का फैसला किया गया है.
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन के द्वारा जानकारी दी गई है कि भीड़भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 आंतरिक गेट भी खोले जाएंगे क्योंकि यात्रियों के द्वारा शिकायत थी कि भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन में केवल एक या दो गेट खोले जा रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें मेट्रो में आने के लिए काफी लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है.
इसी को देख कर सोलह आंतरिक गेट खोले जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ मेट्रो चल रही थी लेकिन आज सोमवार से मेट्रो अपनी पूरी सेटिंग कैपेसिटी के साथ यात्रियों को लेकर चलेगी.
आज सोमवार से खोले जाने वाले अतिरिक्त एंट्री गेट , उत्तम नगर ईस्ट, जनकपुरी वेस्ट, द्वारका मोड़, करोल बाग, वैशाली, नोएडा सेक्टर 18, सेक्टर 62 नोएडा, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर जैसे भीड़भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन में शामिल होंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.