Story Content
इसरो के अध्यक्ष के सिवन के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का जीएसएलवी-एफ10 ईओएस-03 मिशन फेल हो गया. आपकी जानकारी के लिए बता दूं श्री हरी कोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज सुबह 5 बचकर 43 मिनट पर जीएसएलवी एफ 10 के माध्यम से धरती पर देखरेख रखने वाले उपग्रह ईओएस 03 को लॉन्च किया गया था और कुछ ही देर बाद यह फेल हो गया. इसरो के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि तकनीकी गड़बड़ के कारण GSLV-F10/EOS-03 मिशन पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया.
इसरो के मुताबिक अगर मिशन सफल होता तो सुबह करीब 10.30 बजे से यह उपग्रह भारत की तस्वीरें लेना शुरू कर देता. सूत्रों के मुताबिक फरवरी में ब्राजील के भू-अवलोकन उपग्रह एमेजोनिया-1 और 18 अन्य छोटे उपग्रहों के प्रक्षेपण के बाद साल 2021 में इसरो का यह दूसरा प्रक्षेपण है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.