Story Content
झारखंड के घनबाद जिले में शुक्रवार को एक और बड़ा हादसा हो गया. अवैध कोयला खनन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य के दबे होने की आशंका है. सीआईएसएफ के जवानों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घटना भौरा ओपी क्षेत्र में एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग में अवैध खनन के दौरान हुई. बताया गया है कि इलाके में धड़ल्ले से कोयले का अवैध कारोबार चल रहा था.
जितेंद्र यादव की मौत
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में 25 वर्षीय मदन प्रसाद उर्फ पवन और 10 वर्षीय जितेंद्र यादव की मौत हो गई. घटना में घायल एक को अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि घटना कोयला चोरी के दौरान हुई. स्थानीय ग्रामीण कुछ घायलों को लेकर भागने में सफल रहे.
कोयले का अवैध खनन
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि भौरा 4ए पंज स्थित बीसीसीएल की देवप्रभा आउटसोर्सिंग खदान में कोयले का अवैध खनन किया जा रहा था. तभी अचानक शाफ्ट धंस गया, जिसमें अंदर कोयला खनन कर रहे 12 से अधिक लोग मलबे में दब गए, जिनमें से 3 की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर बीसीसीएल भौरा क्षेत्र कार्यालय के सामने गेट जाम कर दिया और घंटों तक धरना जारी रहा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.