Hindi English
Login

AAP की शैली ओबेरॉय निर्विरोध बनी मेयर, बीजेपी ने लिया नामांकन वापस

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने शैली ओबेरॉय के दोबारा मेयर चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, 'इस बार निर्विरोध मेयर और उप मेयर बनने पर शैली और एले को बधाई.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 26 April 2023

दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. आप की नेता डॉ. शैली ओबेरॉय को मेयर और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद को निर्विरोध चुन लिया गया है. वहीं बीजेपी की मेयर पद की उम्मीदवार सीखा राय और डिप्टी मेयर पद की प्रत्याशी सोनी पांडेय ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के दोनों प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

बता दें कि, शैली ओबेरॉय 22 फरवरी को दिल्ली की महापौर चुनी गयी थीं. उन्होंने भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया था. शैली को 150 वोट मिले थे, जबकि रेखा को कुल 266 वोट में से 116 वोट मिले थे.

जाने क्यों हो रहा दुबारा चुनाव 

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मेयर का चुनाव दो माह के भीतर दोबारा हो रहा है. डीएमसी एक्ट के मुताबिक हर साल चुनाव कराने का प्रावधान है. हर साल 31 मार्च को मेयर का कार्यकाल समाप्त हो जाता है. नये मेयर का चुनाव नया वित्तीय शुरू होने के बाद अप्रैल में कराना होता है. यही वजह है कि दो माह के अंदर दूसरी बार मेयर का चुनाव हो रहा है.

 सीएम केजरीवाल ने दी बधाई 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने शैली ओबेरॉय के दोबारा मेयर चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, 'इस बार निर्विरोध मेयर और उप मेयर बनने पर शैली और एले को बधाई. दोनों को शुभकामनाएं. लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें.'

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.