Story Content
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बस ने कई लोगों को कुचल दिया, बस की रफ्तार ऐसी थी कि जो भी सामने आया चकनाचूर हो गया फिर वो गाड़ीयाँ हों या मोटरसाइकिल-स्कूटर. इन सब में कुछ लोगों की मौत हो गयी तथा कुछ लोग घायल हो गये. घायल हुए लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
Also Read : Big Boss 15 : तेजस्वी प्रकाश के हाथ लगी ट्रॉफी
कानपुर डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक दुखद हादसा हुआ है, जिसे घंटाघर से टाटमिल के बीच योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है, मामले के संज्ञान में आते ही पुलिसबल और एम्बुलेंस मौके पर पहुँच गई थी. घायलों को हस्पताल पहुंचा दिया गया है अब तक 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है. अन्य जांच जारी हैं, बस चालक के लिये जगह जगह धरपकड़ की जा रही है.
Also Read : जानिये क्या है ''बजट'' और इसका इतिहास
इसके साथ ही प्रमोद कुमार आगे कहते हैं कि "कानून के हिसाब से जो भी कार्यवाही होगी वह की जाएंगी, मौके पर देखने से पता लगा है कि 3 कारें और कुछ मोटरसाइकिल भी चपेट में आये हैं, यहां के निवासियों का बहुत नुकसान हुआ है फिलहाल जांच जारी है."
Comments
Add a Comment:
No comments available.