Story Content
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे नौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का प्राथमिक अस्पताल में इलाज किया गया है. जिसके बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि एक ही परिवार के 16 लोग ऑटो में सवार होकर झारखंड से जगदलपुर की तरफ लौट रहे थे. तभी अचानक यह हादसा हुआ था.
हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए फरसगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.
आपको बता दें इस भीषण हादसे के दौरान मौके पर ही पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है.हादसे की वजह का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. कोंडागांव में फरसगांव के बोरगांव के पास यह हादसा हुआ है. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक बच्ची भी शामिल है. ऑटो में अधिक सवारी को बैठाकर ड्राइवर ऑटो चला रहा था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.