Story Content
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. खबर मिली है कि मुजफ्फरनगर में शनिवार को दो वाहनों में भीषण भिड़ंत हो गयी, जिसकी वजह से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दिल्ली के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
आपको बता दें दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर छपार थाना क्षेत्र में बरला के पास कार और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई थी. ऐसा बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में दिल्ली निवासी तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि कार चालक बालकराम गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को मेरठ के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी युवक कार से हरिद्वार जा रहे थे. पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
हादसे में मरने वाले युवकों के नाम सुधीर, मोनू, शैलेश है. ये सभी रघुवीरनगर दिल्ली के निवासी थे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.