Story Content
गुजरात के पंचमहल जिले में फ्लोरा कंपनी के सॉल्वेंट प्लांट में विस्फोट के बाद आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 30 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. गुजरात के पंचमहल जिले के घोघंबा गांव के पास स्थित फ्लोरा कंपनी के सॉल्वेंट प्लांट में गुरुवार सुबह अचानक विस्फोट और भीषण आग लग गई. विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और उसके बाद प्लांट में आग लग गई.
ये भी पढ़ें:-लड़कियों की शादी की उम्र होगी 21, कैबिनेट से प्रस्ताव पास
इस हादसे में करीब 30 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. जिला पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे, दमकल की 4 गाड़ियां भी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचीं. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस और दमकलकर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट के साथ ही आग तेजी से फैल गई. हालांकि यह घटना सुबह की है इसलिए कंपनी में कामगारों की संख्या कम थी. आग लगते ही पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया क्योंकि इस कंपनी के पास अन्य कंपनियों के प्लांट भी हैं. घटना की सूचना मिलते ही पंचमहल जिला पुलिस, कलेक्टर और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और इसे फैलने से रोका.
Comments
Add a Comment:
No comments available.