Story Content
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पास बबेरू थाना क्षेत्र के कमासिन नामक कस्बे में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बोलेरो में सवार छह में तीन यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. बोलेरो से छह लोग बेबेरू में विवाह सम्मेलन में शरीक होने आये थे. विवाह में शिरकत करने के पश्चात सभी अपने गाँव राजापुर वापस लौट रहे थे. तभी कमासिन के समीप बोलेरो ट्रैक्टर में जा घुसा. और बोलेरो में बैठे तीन लोगों की तुरंत मृत्यु हो गई जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से हताहत हो गये जिन्हे उपचार के लिये जिले के सरकारी अस्पताल मे रेफरी कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:गुरूग्राम में अपार्टमेंट की छत ढहने से हुआ बड़ा हादसा, दो मरे
मरने वालों में राजबहादुर पुत्र केदारनाथ (34), लाला मदनवाल पुत्र महेश (34) इन दोनों के अलावा बाकी चार भी राजापुर के ही निवासी हैं. यह सभी बेबेरू थाना क्षेत्र के कमासिन कस्बे के राजापुर रोड पर नहर के समीप बोलेरो से आगे चल रहे एक ट्रैक्टर में बोलेरो जा घुसी. जिसके बाद आगे चालक और चालक के बगल की सीट पर बैठे दोनों व्यक्तियों की तुरंत मृत्यु हो गई. बाकी तीन लोगों की हालत गंभीर है जिसमें दो की हालत बिगड़ने पर उनको प्रयागराज भेज दिया गया. पुलिसकर्मियों ने मरे हुए लोगों का शव पोस्टमार्टम के लिये बाँदा मेडिकल कॉलेज़ भेज दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.