उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) के वाराणसी (Varanasi) जिले में रविवार को भीषण हादसा हो गया. यहां रामनगर थाना क्षेत्र (Ram Nagar Police Station) के सूजाबाद गांव (Suzabad Village) में गुब्बारे में हवा भरते समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट (Gas Cylinder Blast) होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर (BHU Trauma Center) में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद गांव में पोलाव शहीद बाबा का मजार है. कोनिया का रहने वाला 45 वर्षीय लल्ला सेठ शाम को यहां गुब्बारे बेचने के लिए पहुंचा. रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह गुब्बारे में हवा भर रहा था, उसी समय अचानक तेज आवाज के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इससे लल्ला सेठ और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर पहुंचे डीसीपी
वहीं, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देश पर डीसीपी काशी जोन अमित कुमार मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कराया. उन्होंने रामनगर थाना पुलिस से हादसे के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.