Hindi English
Login

अटलांटिक सागर में डूबा एक बड़ा जहाज, करोड़ों का हुआ नुकसान

कहा जा रहा है कि जहाज के डूबने से 1100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा है. इस जहाज से कई तरह की गाड़ियां, जैसेकि पोर्श, बेंटले, लेम्बोर्गिनी, फॉक्सवैगन को USA ले जाया जा रहा था.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 02 March 2022

16 फरवरी को जर्मनी से USA की ओर जाने वाली एक कार्गो जहाज अटलांटिक महासागर में डूब गई.  इस कार्गो जहाज का नाम फेलिसिटी ऐस था. बताया जा रहा है कि जहाज में आग लग गई थी, जिसके बाद जहाज से जा रही हजारों लग्जरी गाड़ियां भी महासागर में डूब गई. 

ये भी पढ़ें:- Shahrukh Khan की अपकमिंग फिल्म 'पठान' की पहली झलक आई सामने, देखें टीजर

कहा जा रहा है कि जहाज के डूबने से 1100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा है. इस जहाज से कई तरह की गाड़ियां, जैसेकि  पोर्श, बेंटले, लेम्बोर्गिनी, फॉक्सवैगन को USA ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:- क्रिकेट इतिहास वो काला दिन, कभी नहीं भूलेगा श्रीलंका

वही समुद्री जहाज के कप्तान ने बताया कि जहाज में आग उस वक़्त लगी, जब एक EV के लिथियम बैटरी में आग लग गई. नेवी ने अपने बयान में बताया कि जहाज में आग लगने के पश्चात् शिप पर सवार सभी 22 क्रू मेंबर्स को पॉर्च्युगीज नेवी तथा एयरफोर्स द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित होटल पहुंचा दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.