Story Content
अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है अफगानिस्तान पर राज करने का सपना देख रहे तालिबान को विरोधी बलों से मिला बड़ा झटका. बाघलान प्रांत में स्थानीय विरोधी गुटों ने बानू और पोल-ए-हेसर जिलों पर एक बार फिर कब्जा कर लिया है. अब वे तेजी से डेह सलाह जिले की ओर बढ़ रहे हैं सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस लड़ाई में तालिबान के कई लोग मारे गए हैं और बड़ी तादाद में घायल हुए हैं.
दूसरा जिला
अफगानिस्तान की लोकल न्यूज़ एजेंसी अशवाका द्वारा बताया गया कि लोकल विद्रोही गुटों ने पोल-ए-हेसर, डेह सलाह के साथ बानो जिलों को तालिबान के चंगुल से छुड़ा लिया है. बाघलान के एक स्थानीय पत्रकार के द्वारा बताया गया कि इस लड़ाई में कई तालिबान लड़ाके मारे गए हैं. अफगानिस्तान में रह रहे स्थानीय लोगों की बढ़ती ताकत से तालिबान के लड़ाके घबराए हुए हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.