बांद्रा ईस्ट में बनी 5 मंजिला इमारत अचानक से ढह गई. शुरूआती जांच में 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका थी.
Story Content
बांद्रा ईस्ट में बनी 5 मंजिला इमारत अचानक से ढह गई. शुरूआती जांच
में 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका थी. बीएमसी ने पुलिस को बताया
कि मुंबई के बांद्रा (पूर्वी) के बेहराम नगर इलाके में बुधवार को 5 मंजिला इमारत गिर गई. अब तक छह लोगों को बचा
लिया गया है, जिनमें से चार लोगों को
वीएन देसाई अस्पताल और दो को भाभा अस्पताल इलाज के लिये भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:कोरोना की वजह से उल्टा पुल्टा बना घर
दमकल, बम्बई म्युनिसिपल के साथ और पुलिस की पूरी टीम
के साथ मौके पर पहुंची. मौके पर छह एंबुलेंस भेजी गई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन तत्काल
प्रभाव से शुरू कर दिया गया था. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये समय लग सकता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.