Story Content
दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है. इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर जमकर तबाही मचा रही है. इसी बीच दिल्ली के सरोज अस्पताल (Saroj Hospital) में कोरोना विस्फोट होने की जानकारी सामने आई है. अब तक इस अस्पताल के चलते कुल 80 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वही, एक डॉक्टर की मौत हो गई है.
ये भी पढ़े:कोविड से बचने के लिए लोग कर रहे है देसी नुस्ख़ों का इस्तेमाल, हेल्थ को हो सकता है नुकसान
सरोज अस्पताल में कई ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया है. इस वक्त 12 डॉक्टर्स अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि बाकी को होम क्वारनटीन कर दिया गया है. इन सबके अलावा कोरोना के चलते अस्पताल के एक सीनियर सर्जन डॉ. एके रावत का निधन हो गया है. एक ही अस्पताल में इतने डॉक्टरों का संक्रमित होना काफी ज्यादा चिंता का विषय है.
इन सबके बीच दिल्ली में इस वक्त कोरोना की रफ्तार को थमाने के लिए लगाया गया लॉकडाउन अब एक हफ्ते और बढ़ गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी रविवार के दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है. दिल्ली में जो लॉकडाउन (Lockdown) पहले 10 मई को खत्म होना था, अब वो 17 मई की सुबह तक लागू रहने वाला है.
ये भी पढ़े:Mothers Day 2021: इस मदर्स डे पर दें अपनी मां को ये खास गिफ्ट्स, खुशियां हो जाएगी दोगुनी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि इस बार का लॉकडाउन काफी ज्यादा सख्त रहने वाला है, ताकि संक्रमण की रफ्तार पर कंट्रोल किया जा सके. दिल्ली में सोमवार से अब मेट्रो सर्विस भी पूरी तरह से बंद हो जाएगी. सीएम केजरीवाल दिल्ली में लॉकडाउन का अच्छा असर देखने को मिल रहा है. 26 अप्रैल के बाद से धीरे-धीरे मामलों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले दो-तीन दिन से संक्रमण की दर 35% से घटकर 23 %पर आ चुकी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.