Story Content
बिहार ने अमित शाह की मौजूदगी में 77 हजार 700 तिरंगे फहराकर पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा है. यह रिकॉर्ड भोजपुर के जगदीशपुर में स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जीत की याद में बनाया गया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. इस कार्यक्रम में 5 मिनट तक झंडा फहराया गया.
ये भी पढ़ें:- Truecaller ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका! App से आप ये काम नहीं कर सकते
विजयोत्सव में शामिल होने के लिए 2 लाख से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं. इसको लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम जगदीशपुर पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक इस पूरे कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के करीब 1600 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं और उन्होंने वहां राष्ट्रीय ध्वज रिकॉर्ड दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:- Covid-19: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2527 नए केस, इतने संक्रमितों की गई जान
ड्रोन कैमरा से हो रही रिकॉर्डिंग
इससे पहले 57,500 राष्ट्रीय ध्वज फहराने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. भोजपुर में कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग ड्रोन कैमरे से की जा रही है. इसके अलावा जिन लोगों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज है उनके भी फिंगर प्रिंट लिए गए. ताकि नया कीर्तिमान स्थापित किया जा सके.
Comments
Add a Comment:
No comments available.