Story Content
संभल जिले में हादसा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शनिवार की आधी रात को भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 10 गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया और मरने वाले व्यक्तियों का पंचनामा कराकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हादसा बहजोई थाना क्षेत्र के गांव लहरावन के नेशनल हाईवे पर बस पंचर हो गई जब बस किनारे पर खड़ी थी, तब एक आती हुई बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और किनारे पर खड़ी बस में टक्कर मार दी.
पुलिस का कहना
पुलिस का इस घटना पर कहना है कि सभी मृतक गांव छपरा जनपद संभल के रहने वाले निवासी थे. सभी एक शादी के समारोह से वापस लौट रहे थे तभी अचानक बस का टायर पंचर हो गया. जिसके बाद आ नियंत्रण बस ने किनारे पर खड़ी बस को टक्कर मार दी. अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घायलों का इलाज पास के अस्पताल बहजोई सीएचसी में कराया जा रहा है. और अभी इस मामले पर कार्यवाही की जा रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.