Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

कप सिरप पीने से कांबीया में 66 लोगों की मौत, WHO ने इन 4 सिरप का उपयोग न करने की दी सलाह

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुद्धवार को भारत की मेडेन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड की ओर से बनाए गए खांसी जुकाम सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. गांबिया में हुई 66 बच्चों की मौत के बाद विश्व स्वास्थय संगठन ने लोगों से इन चार सिरप का उपयोग न करने की सलाह दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 06 October 2022

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने बुद्धवार को भारत की मेडेन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड की ओर से बनाए गए खांसी जुकाम सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. गांबिया में हुई 66 बच्चों की मौत के बाद विश्व स्वास्थय संगठन ने लोगों से इन चार सिरप का उपयोग न करने की सलाह दी है.

प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन (Promethazine Oral Solution), कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप (Kofexmalin Baby Cough Syrup), मकॉफ बेबी कफ सिरप (Makoff Baby Cough Syrup)और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप (Magrip N Cold Syrup) भारत में हरियाणा स्थित मेडेन फार्मास्यूटिकल द्वारा बनाए गए हैं.

WHO ने कहा कि आज तक कंपनी ने इन उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता की गारंटी नहीं दी है. चार उत्पादों के नमूनों के प्रयोगशाला विश्लेषण इस बात की पुष्टि करते हैं कि उनमें डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की अस्वीकार्य मात्रा पाई गई  है. 

क्या होता है इन प्रोडक्ट का असर 

डायथाइलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल का सेवन घातक साबित हो सकते हैं. इसके प्रभाव से पेट दर्द, उल्टी, दस्त, पेशाब न होना, सिरदर्द, बदली हुई मानसिक स्थिति, और किडनी की समस्या हो सकती है और जान भी जा सकती है. डब्ल्यूएचओ ने कहा उत्पादों के सभी बैचों को तब तक असुरक्षित माना जाना चाहिए, जब तक कि संबंधित राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरणों द्वारा उनकी सही तरीके से जांच नहीं हो जाती.

जाने क्या है गांबिया का केस?

डब्ल्यूएचओ ने भारत में मेडेन फार्मास्यूटिकल्स की ओर से बनाए गए कफ और कोल्ड सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है. दरअसल, चार सिरप के सैंपल की जांच की गई थी, उनमें भारत के मेडेन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही कफ और कोल्ड सिरप शामिल हैं. बता दें पिछले महीने यानी सितंबर में गाम्बिया में 60 बच्चों की मौत हुई थी. बताया जा रहा है कि, इन बच्चों ने कोई कफ सिरप पीया था. जिसकी वजह से इन बच्चों के गुर्दों में समस्या सामने आई. इसके बाद सरकार अब इन मौतों के पीछे कारणों की जांच कर रही है.





Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll

Poll

View All
Poll Image
Total Votes: 0

Next