Hindi English
Login

दिल्ली: भीषण हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौतें

मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र में सोमवार को यानि आज सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 04 October 2021

मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र में सोमवार को यानि आज सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस  वे पर हुए दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे में जिनकी मौत हुई है वो बिजनौर (Bijnor) के माले मोहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुई मार्ग दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट हुए पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गयी और घटना की जानकारी ली. 



पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए वहीं जानकारी लगने पर परिजन मेरठ पहुंच रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि नींद की झपकी लगने से तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी, जिससे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतकों के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह एक भीषण हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की जान चली गई. जानकारी मिली है कि ब्रेजा कार सवार ताजिम निवासी बिजनौर अपने बेटे को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़कर परिवार सहित वापस बिजनौर लौट रहा था. 



इसी दौरान नींद की झपकी लगने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार तेज रफ्तार होने के कारण टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ माह का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.