Hindi English
Login

बदलापुर में 3 साल की बच्चियों संग हुई छेड़छा़ड़, गुस्साए लोगों ने घेरा रेलवे स्टेशन

ठाणे के बदलापुर में मौजूद आदर्श विद्यालय के शिशु वर्ग में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ सफाई ठेकेदार के कर्मचारी ने छेड़छाड़ की थी।

Advertisement
Instafeed.org

By Tarun Yadav | Delhi, Delhi | खबरें - 20 August 2024

कोलकात्ता रेप और मर्डर केस को लेकर लोगों में काफी ज्यादा गुस्सा बना हुआ है। लोग इस अपराध को लेकर जमकर विरोध जताते नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच ठाणे के बदलापुर में मौजूद आदर्श विद्यालय के शिशु वर्ग में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ सफाई ठेकेदार के कर्मचारी ने छेड़छाड़ की थी। इस पर चीज को लेकर स्कूल के बाहर मंगलवार के दिन प्रदर्शन किया जा रहा था। इस चीज का गुस्सा बाकी लोगों में भी देखने को मिला। पूरे शहर में आक्रोशित लोगों की भीड़ उमड़ आई और वो बैनर-पोस्टर लेकर निकल पड़े। इसके बाद गुस्साए लोगों ने रेलवे स्टेशन को घेर लिया।

स्कूली की लापरवाही को लेकर लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई ठोस रुख नहीं अपनाए जाने से अभिभावक काफी उदास है। लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए रेलवे ट्रैक पर उतरना शुरू कर दिया। इस दौरान जब पुलिस के जवानों ने भीड़ हटाने की कोशिश की तो भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन का असर कई ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ता हुआ दिखाई दिया। रेलवे ट्रैक पर जमा लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले तक फेंके। छेड़खानी का यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

घटना पर सीएम शिंदे ने खुलकर रखी बात

इस पूरे मामले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंद ने अपनी बात रखते हुए कहा- मैंने इस मामले को गंभीरता के साथ लिया है। इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन हो चुका है। हम उस स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रहे हैं। जहां इस घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे। उन्हें किसी भी तरह से नहीं बख्शा जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.