Story Content
23 जुलाई 2021, शुक्रवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है. और आज कुछ राशियों को व्यापार के मामले में सावधनी बरतने की जरूरत है. हानि और लाभ दोनों का योग भी बना हुआ है. आइए बिना देर किये जानते हैं 12 राशियो का आज आर्थिक राशिफल.
मेष -
मेष राशि वाले लोगो को आज धन में लाभ होग. आज कोई भी काम करे तो योजना बनाकर करे इस से आपको धन में लाभ मिलेगा. आज के दिन कर्ज लेने से बचे.
वृषभ -
वृषभ राशि लोग अपनी गुस्से और भ्रम के कारण आज मिलने वाला लाभ दूर जा सकता है. आपकी छवि को हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं आपके शत्रु तो थोड़ी सतर्कता बरतें.
मिथुन -
मिथुन राशि वाले लोग आज अपने उत्साह पर नियंत्रण रखें नहीं तो अधिक उत्साह के कारण आज नुकसान भी उठा सकते हैं. योजना बनाकर कोई भी काम जल्द से जल्द ही पूर्ण करें. आज आपको आपकी सहयोग योग का साथ मिलेगा.
कर्क -
कर्क राशि वाले लोग आज अपनी ऊर्जा में कोई कमी महसूस नहीं होगी. सही टाइम पर हुए आपके काम आपको सफलता दिलाएंगे. आज परिश्रम करने से धन की प्राप्ति होगी.
सिंह -
सिंह राशि वाले लोगों को आज धन के मामले में लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज आय के स्त्रोत विकसित करने में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. धन से जुड़ी लेनदेन से थोड़ा सावधानी बरतें.
कन्या -
कन्या राशि वाले लोगों का आज दिल और दिमाग का सही संतुलन बनानें का प्रयास करें. आज आप अपनी वाणी से भी धन का लाभ कमा सकते हैं. आज आपकी नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. अपने गुस्से पर थोड़ा गुस्से पर नियंत्रण रखें.
तुला -
तुला राशि वाले लोगों के हाथ मेरे साए में सफलता और लाभ दोनों की स्थिति बनी हुई है. आज लंबे समय से रूका हुआ, काम पूरा होने की संभावना है. आज आपकी संपर्कों से आपको लाभ प्राप्त होगा छोटी यात्राओं से भी आपको लाभ प्राप्त हो सकता है.
वृश्चिक -
वृषभ राशि वाले लोगों के आज उत्साह में कोई कमी महसूस नहीं होगी. आज आपको धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज आप थोड़ा तनाव में रह सकते हैं लेकिन इसके चलते अपने परिश्रम में कोई कमी ना बरतें.
धनु -
धनु राशि वाले लोगों अगर आज लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ज्ञान और अनुभव का सही तालमेल बनाना होगा. आज आप अपनी पूंजी का बड़ा निवेश सोच समझ कर करें.
मकर -
मकर राशि वाले शनि वक्री होकर आपकी राशि में ही गोचर कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें की शनि को न्याय का देवता भी माना गया है. सही तरीके से धन प्राप्त करने की कोशिश करें.
कुंभ -
कुंभ राशि वाले आज अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान रखें. आज आपके परिश्रम का अच्छा फल प्राप्त होगा. आज आपको वरिष्ठ लोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.
मीन -
मीन राशि वाले लोगों को आज धन के मामले में सावधान रहने की जरूरत है. आज आपकी राशि में धन की हानि का योग भी बना हुआ है. अपनी आंखें बंद करके किसी पर भरोसा ना करें सोच समझकर निर्णय ले. आंख बंद कर किसी पर भरोसा न करें.
Comments
Add a Comment:
No comments available.