Story Content
एक बेहद ही दर्दनाक हादसे से जुड़ी खबर इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लखनऊ में सालभर पहले एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमे स्कॉर्पियो कार के एयरबैग न खुल पाने के चलते कानपुर के एक डॉक्टर की मौत हो गई। कार खरीदते वक्त कंपनी के कर्मचारियों ने सुरक्षी के लिहाज से सबसे अच्छी गाड़ी होने की बात कही थी। इस हादसे में एक साल पहले एक डॉक्टर की मौत हो गई थी। ऐसे मे मरने वाले अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए मृतक के डॉक्टर ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अपने बेटे की मौत के इंसाफ के लिए उन्होंने काफी लंबी लड़ाई लड़ी। इसी संदर्भ में कोर्ट के आदेश पर कानपुर के रायपुरवा थाने में कंपनी के मालिक आनंद महिंद्र के साथ-साथ 13 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
मृतक के पिता को मिली धमकी
मृतक डॉक्टर के पिता ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि बेटे ने हादसे के वक्त सीट बेल्ट लगा रखी थी, लेकिन वक्त पर एयरबैग नहीं खुला। इसी के चलते उनके बेटे की मौत हो गई। कंपनी के लोगों ने मृतक के पिता को बिल्कुल भी नहीं सुनी औऱ बार-बार कंपनी जाने पर उन्हें गलत ठहरा कर धमकी भी दे डाली।
आरोपियों के खिलाफ होगी करवाई
ऐसे में डॉक्टर के पिता ने इंसाफ के लिए न्यायालय का सपोर्ट लिया। इसके बाद जाकर न्यायालय ने आदेश के चलते महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा समेत 13 अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.