हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में छितकुल की यात्रा कर रहे 11 लोग लापता हो गए हैं, जिनमें 8 ट्रेकर्स और तीन रसोइया शामिल हैं. बर्फबारी के कारण टीम लापता हो गई है. 11 लोगों का एक दल 11 अक्टूबर को उत्तराखंड के हर्षिल होते हुए छितकुल यात्रा के लिए निकला था और उन्हें 19 अक्टूबर को छितकुल पहुंचना था. इनमें कोलकाता, दिल्ली और उत्तराखंड के लोग शामिल हैं. गुरुवार की सुबह किन्नौर प्रशासन से आईटीबीपी की टीम लापता लोगों की तलाश के लिए निकलेगी.
ये भी पढ़ें:- आर्यन से मिलने मुंबई के आर्थर रोड जेल पहुंचे पिता शाहरुख खान
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल और अन्य जगहों से आठ पर्यटकों का दल 11 अक्टूबर को मोरी सांकरी की ट्रैकिंग एजेंसी के जरिए हर्षिल से निकला था. टीम ने वन विभाग उत्तरकाशी से 13 से 21 अक्टूबर तक लमखागा दर्रे तक ट्रेकिंग के लिए इनर लाइन परमिट भी लिया था. 17 से 19 अक्टूबर तक खराब मौसम के कारण यह टीम भटक गई.
ये भी पढ़ें:- शख्स के पेट में छह महीनों तक अटका था मोबाइल, डॉक्टर्स रह गए हैरान
ट्रेकिंग टीम से संपर्क न होने पर सुमित हिमालयन ट्रैकिंग टूर एजेंसी ने उत्तराखंड सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार को पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए सूचित किया है. इस टीम के लापता होने की सूचना किन्नौर जिला प्रशासन को बुधवार को मिली. इसके बाद प्रशासन ने फौरन क्यूआरटी टीम, पुलिस और वन विभाग की टीम को बचाव के लिए छितकुल कांडे की ओर भेजा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.