Hindi English
Login

अंतिम संस्कार के दौरान 11 लोग आग में झुलसे, शामिल थे पूरे 80 लोग

महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शमशान घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जिसमें कुल 11 लोग बुरी तरह झुलस गए.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 01 May 2022

महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शमशान घाट में अंतिम संस्कार के दौरान 11 लोग आग में झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.


हादसे में झुलसे लोग
आपको बता दें कि, पुलिस टीम के हवलदार पाटिल ने बताय कि इस हादसे में झुलसे लोगों को फौरन सेसंश जनरल अस्पताल और सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम घटना की जांच भी कर रहे है. वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कुछ लोग बहुत बुरी तरह से झुलस गए है. उन्होंने बताया कि कथित रूप से आत्महत्या करने वाले दीपक काम्बले नाम के व्यक्ति की शवदाह गृह में अंत्येष्टि की जा रही थी.
80 लोग मौजूद थे
सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि हादसे में झुलसे सभी लोग दीपक कांबले के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. अधिकारी ने बताया कि कांबले के बेटे के अनुसार शमशान में परिवार के सदस्यों सहित करीब 80 लोग मौजूद थे. दीपक कांबले की आत्महत्या से मौत हो गई थी. जिसके बाद शोकाकुल परिजन पुणे के ताडीवाला रोड स्थित घाट पर ले गए थे.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.