Story Content
पंजाब के लुधियाना में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां जहरीली गैस रिसाव के कारण 5 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग बेहोश हो गए हैं. घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच कर इलाके को सील कर दिया है.
बचाव टीमें हर घर की कर रही जांच
एनडीआरएफ के अधिकारियों के मुताबिक जांच में सामने आया कि सुआ रोड स्थित सीवर मैनहोल में गैस हाइड्रोडन सल्फाइड (H2S)थी. इस गैस के चपेट में आने से 11 लोगों को जान चली गई. बचाव टीमें हर घर की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
गैस के असर को कम करने की कोशिश जारी
गैस के असर को कम करने के लिए सीवरेज में कास्टिक सोडा डाला गया है. घटना स्थल पर टीपीएम लेवल 200 मिला है. जो कि बहुत घातक होता है. सोडा डालने के बाद केमिकल के रिएक्शन में काफी हद तक राहत मिली है. पुलिस ने आसपास के 300 मीटर के इलाके को खाली करा दिया है.
सरकार ने सहायता राशि का किया एलान
फायर ब्रिगेड की टीम के मुताबिक एक किराना दुकान से गैस रिसाव हुआ. जहां से गैस लीक हुई है दुकान संचालक अचेत अवस्था में है. गैस की चपेट में आने से कई लोगों की मौत भी हो गई है. इनके शरीर नीले पड़ गए हैं. सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है.
मशीनें कर रहीं गैस लीकेज की जांच
गैस लीकेज की जांच के लिए लगातार मशीनें लगी हुई हैं. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स (NDRF) की टीमों ने पूरी रात हवा की क्वालिटी चेक की है. वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक जिन लोगों की मौत हुई, उनके रेस्पिरेटरी सिस्टम में दम घुटने का कोई लक्षण नहीं दिखा.
सीएम ने जताया दुख
इस घटना पर सीएम भगवंतमान ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने कहा, लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है. पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. हर संभव मदद की जा रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.