Story Content
भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद में कनाडा के सुर कमजोर पड़ते दिख रहे हैं. कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा है कि कनाडा इस विवाद को सुलझाने के लिए भारत के साथ व्यक्तिगत बातचीत करना चाहता है. कनाडा ने यह नरमी तब दिखाई है जब भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए कनाडाई राजनयिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया था.
निजी बातचीत जारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विदेश मंत्री जोली ने कहा, 'हम भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. हम कनाडाई राजनयिकों की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लेते हैं. हम भारत सरकार के साथ 'निजी बातचीत' जारी रखेंगे. व्यक्तिगत बातचीत ही सबसे अच्छा तरीका है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस
मंगलवार को ही भारत सरकार ने कनाडा से करीब 41 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा था. उन्हें 10 अक्टूबर तक की डेडलाइन दी गई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब विदेश मंत्री जोली और पीएम ट्रूडो दोनों से इस बारे में पूछा गया तो दोनों में से किसी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को मारने का आरोप लगाया था. इस आरोप को भारत ने पूरी तरह खारिज कर दिया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा था कि कनाडा में हमारे दूतावासों पर हमले होते हैं. लेकिन कनाडा सरकार इस पर लोकतंत्र की आड़ लेती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.